Last Updated: Monday, September 3, 2012, 11:38

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता पर कैग की रिपोर्ट को लेकर भाजपा नीत राजग द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर भारी हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
वहीं, कैग की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़े भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज भी शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
हंगामे के बीच ही अन्नाद्रमुक और द्रमुक सदस्य तमिल मछुआरों की सुरक्षा, श्रीलंका के सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण दिये जाने के मुद्दे पर विरोध जता रहे थे। आज सुबह कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को पूर्व सदस्य कांशीराम राणा के निधन की जानकारी दी। सदन ने कुछ पल मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया, भाजपा सदस्य कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितताओं के बारे में कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करने लगे। भाजपा सदस्य ‘प्रधानमंत्री इस्तीफा दो’ का नारा लगाते हुए आसन के समीप आ गए। शिवसेना और अकाली सदस्य अपने स्थान से इस विषय को उठाते देखे गए। जदयू सदस्यों ने भी अपने स्थान से कोयला ब्लाक आवंटन का मुद्दा उठाया।
विपक्ष के हमलों के जवाब में सत्ताधारी दल के सदस्यों ने प्रश्नों की सूची हाथ में लेकर सदन की कार्यवाही चलने देने की मांग की। अन्नाद्रमुक सदस्य भारत में श्रीलंका के सैनिकों को प्रशिक्षण दिये जाने का विरोध कर रहे थे। उनके हाथों में तख्तियां थी जिसपर श्रीलंकाई सैनिकों को प्रशिक्षण बंद करने की मांग की गई थी।
First Published: Monday, September 3, 2012, 11:38