कोयले पर हंगामा जारी, संसदीय कार्यवाही स्थगित

कोयले पर हंगामा जारी, संसदीय कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को लगातार आठवें दिन कोई कामकाज नहीं हो सका।

हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

इससे पहले, कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हंगामे के कारण शुक्रवार को भी संसद की कार्यवाही बाधित हुई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सांसद हंगामा करने लगे, जिसके कारण संसद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

वहीं, संसद भवन के बाहर समाजवादी पार्टी (सपा), तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) तथा वामपंथी दलों ने प्रदर्शन किया। सपा अध्यक्ष ने कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 11:59

comments powered by Disqus