Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 18:47
कोलकाता : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आठ हस्तियां और दुनियाभर के 70 प्रसिद्ध वैज्ञानिक भारतीय विज्ञान कांग्रेस के शताब्दी सत्र में हिस्सा लेने के लिए अगले साल जनवरी में साल्ट लेक में जुटेंगे।
देश के भविष्य को आकार देने में कैसे विज्ञान का इस्तेमाल किया जा सकता है इसपर चर्चा करते हुए भारत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित वार्षिक विज्ञान शिखर सम्मेलन का उद्घाटन साल्ट लेक स्टेडियम में तीन जनवरी को किया जाएगा। आयोजकों ने कहा कि पांच दिन तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान अन्य बड़ी घटनाएं भी साल्ट लेक सिटी में आयोजित की जाएंगी। यह राज्य के आईटी केंद्र को विज्ञान गांव में तब्दील कर देगा।
शिखर सम्मेलन का मुख्य मेजबान कलकत्ता विश्वविद्यालय होगा। एस.एन. बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ, जादवपुर विश्वविद्यालय, साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स और टेक्नो इंडिया कॉलेज भी कुछ सत्रों की मेजबानी करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 18:47