कोलगेट की फाइलें तलाशने की कोशिशें जारी: जायसवाल

कोलगेट की फाइलें तलाशने की कोशिशें जारी: जायसवाल

कोलगेट की फाइलें तलाशने की कोशिशें जारी: जायसवालनई दिल्ली : केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि कोयला आवंटन से संबंधित गायब फाइलों को खोजने की हरसंभव कोशिशें की जा रही हैं। जायसवाल ने राज्यसभा में दिए एक वक्तव्य में कहा कि इस मामले की देखरेख के लिए एक अंतर मंत्रालयी समिति गठित की गई है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला मंत्रालय से जून 2004 से पहले की उन कंपनियों से जुड़े दस्तावेज मांगे थे, जिन्हें कोयला ब्लॉक आवंटित नहीं किया गया था। इसके अलावा सीबीआई ने कुछ अन्य दस्तावेजों की मांग भी की थी।

जायसवाल ने आगे बताया कि कोयला मंत्रालय में चूंकि कुछ फाइलें नहीं मिल पा रही हैं, इसलिए मैंने इस मामले की पड़ताल के लिए 11 जुलाई को अतिरिक्त सचिव (कोयला) की अध्यक्षता में एक अंतर मंत्रालयी समिति गठित कर दी है।

जायसवाल ने संसद को आश्वासन दिया कि कोयला मंत्रालय से गायब फाइलों को तलाशने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसद में जमकर हंगामा मचाया और कोयला मंत्री जायसवाल से मांग की कि वे उन कंपनियों के नाम बताएं जिनकी फाइलें गायब हुई हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 15:01

comments powered by Disqus