कोलगेट : कैग ने कहा, उचित समय पर देंगे जवाब

कोलगेट : कैग ने कहा, उचित समय पर देंगे जवाब

नई दिल्ली : भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने कहा है कि वह कोयला खानों के आवंटन पर अपनी रिपोर्ट के बारे में किसी भी टिप्पणी का जरूरत पड़ने पर उचित मंच पर जवाब देगा।

संसद में पेश इस रपट पर संसद में गतिरोध उत्पन्न हो गया है। कैग ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा है कि वह संवैधानिक निकाय है इस नाते उसके लिए सार्वजनिक बहस में लिप्त होना अनुचित होगा।

वक्तव्य में कहा गया है कि कोयला ब्लॉक आवंटन और कोयला उत्पादन वृद्धि पर 17 अगस्त 2012 को संसद में पेश रिपोर्ट के बाद जारी सार्वजनिक बहस पर मीडिया की ओर से कैग से उसकी प्रतिक्रिया मांगी जा रही है।

मीडिया में प्रकाशित समाचारों पर भी कैग से प्रतिक्रिया लेने के लिए लगातार फोन आ रहे हैं। कैग ने कहा है कि वह अपनी प्रतिक्रिया जरूरत पड़ने पर उचित मंच पर ही देगा।

उल्लेखनीय है कि कैग की प्रत्येक रपट की पहले संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) में समीक्षा होती है और वहां कैग को स्पष्टीकरण आदि के लिए बुलाया जा सकता है।

कोयला ब्लॉक आवंटन एवं कोयला उत्पादन के संवर्धन विषय पर संसद में पेश कैग की रिपोर्ट में वर्ष 2004 से लेकर 2006 के बीच आवंटित कोयला खानों के मामले में प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया शुरू करने में विलंब से निजी कंपनियों के लिए जारी प्रक्रिया लाभप्रद बन गई।

लेखापरीक्षा के अनुसार इससे कंपनियों को 1.86 लाख करोड़ रुपए का फायदा पहुंचने की संभावना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वित्तीय लाभ का एक भाग कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए प्रतिस्पर्धी बोली प्रणाली को वर्षों पहले लागू करने का निर्णय लेने से सरकारी खजाने में पहुंच सकता था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 17:46

comments powered by Disqus