कोलगेट: गडकरी ने दिग्विजय सिंह को भेजा नोटिस

कोलगेट: गडकरी ने दिग्विजय सिंह को भेजा नोटिस

कोलगेट: गडकरी ने दिग्विजय सिंह को भेजा नोटिस ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें दिग्‍गी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी गई है। गडकरी ने यह नोटिस सिंह को उस समय भेजा, जब मीडिया के साथ बातचीत में दिग्विजय ने नागपुर आधारित एक बिजनेसमैन अजय संचेती को भाजपा अध्‍यक्ष का बिजनेस पार्टनर बताया। गौर हो कि अजय संचेती को एक कोयला ब्‍लॉक का आवंटन किया गया है।

कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि गडकरी से नजदीकी की वजह से राज्‍यसभा सदस्‍य संचेती को मध्‍य प्रदेश में एक कोयला ब्‍लॉक का आवंटन किया गया। हालांकि भाजपा और संचेती ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। लीगल नोटिस में गडकरी ने सिंह की टिप्‍पणी को पूरी तरह मनगढ़ंत, असंसदीय और छवि को खराब करने वाला बताया। इस नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं कभी नोटिसों पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं। वह (गडकरी) कोर्ट जा सकते हैं। मैं किसी भी सूरत में माफी नहीं मांगूंगा।

First Published: Friday, September 14, 2012, 15:32

comments powered by Disqus