कोलगेट पर लोगों को गुमराह कर रही सरकार : जेटली

कोलगेट पर लोगों को गुमराह कर रही सरकार : जेटली

कोलगेट पर लोगों को गुमराह कर रही सरकार : जेटली जी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : कोल ब्लॉक आवंटन में किसी तरह के नुकसान न होने की सरकार की दलील का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि इस मसले पर सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने रणनीति तैयार की है।

जेटली ने एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा, प्रोपेगैंडा को बार-बार दोहराने से कुछ लोग गुमराह हो जाते हैं, जैसा कि सरकार ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में करने की कोशिश की थी।

ज्ञात हो कि कोयला ब्लॉक आवंटन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को कहा कि आवंटन से सरकार को कोई नुकसान नहीं हुआ।

जेटली ने कहा कि चिदम्बरम की दलील है कि जिन कोयला ब्लॉकों का आवंटन हुआ उनमें अभी तक खनन ही नहीं हुआ। इसलिए, जब खनन ही नहीं हुआ तो किसी तरह का नुकसान भी नहीं हुआ।

भाजपा नेता ने कहा कि एक बार कोयला ब्लॉक का आवंटन हो जाने पर ब्लॉक पर खनन का अधिकार सरकार का नहीं बल्कि निजी कम्पनियों का हो जाता है। सरकार ने ब्लॉक का आवंटन सस्ते दर पर किया और आवंटन हो जाने के बाद कोयला ब्लॉक की कीमत आसमान छूने लगती है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कोयला ब्लॉकों का आवंटन सस्ते दर पर किया और इससे निजी कम्पनियों को फायदा पहुंचा।

जेटली ने कहा कि चिदम्बरम की दलील समझ से परे है और उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से कोई सबक नहीं सीखा।

इसके अलावा भाजपा नेता ने कहा कि जिन कोयला ब्लॉकों का आवंटन सरकार ने किया उन ब्लॉकों में पांच साल बाद भी खनन नहीं हुआ जो सवाल खड़े करता है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चिदम्बरम ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर कांग्रेस जिस तरह से हमले करती है, उससे इस संस्था की विश्वसनीयता समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मसले पर यूपीए के दलों को भी अपना रुख स्पष्ट करना होगा।

First Published: Saturday, August 25, 2012, 14:55

comments powered by Disqus