Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 15:41
नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई की रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप तथा अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज लगातार दूसरे दिन भी बाधित रही। हंगामे के कारण दो बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब दो बजे बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। हंगामे के कारण बजट सत्र में दूसरे चरण के दूसरे दिन भी उच्च सदन में प्रश्नकाल नहीं हो पाया।
सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने कल मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का जिक्र करते हुए इसके निर्वाचित प्रतिनिधियों को पूरे सदन की ओर से शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सभापति ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का ऐलान किया, राजग सदस्यों ने कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई की रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया। अन्नाद्रमुक सदस्यों ने भी उनका समर्थन किया। सभापति ने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने को कहा लेकिन भाजपा सदस्य प्रधानमंत्री और कानून मंत्री के खिलाफ नारे लगाने लगे।
इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सदस्य पश्चिम बंगाल के लिए धन आवंटित करने की मांग करते हुए पोस्टर लहराने लगे। बसपा, शिवसेना, तेदेपा और जदयू के सदस्य भी अलग अलग मुद्दे उठाते नजर आए।
भाजपा सदस्य नारे लगाते हुए आसन के समक्ष आ गए। हंगामा थमते न देख सभापति ने कार्यवाही शुरू होने के महज छह मिनट बाद ही बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होने पर सदन में वही नजारा दिखा और भाजपा के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गए। बाद में अगप के सदस्य भी आसन के समक्ष आ गए। अगप सदस्यों के हाथों में पोस्टर थे। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य भी अपने स्थानों पर खडे थे। तृणमूल के सुखेंदु शेखर राय भी एक पोस्टर दिखा रहे थे।
उपसभापति पी जे कुरियन ने हंगामे के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दोपहर दो बजे बैठक फिर शुरू होने पर उपसभापति कुरियन ने आसन के समक्ष आकर नारेबाजी कर रहे भाजपा के सदस्यों से शांत होने और महिलाओं के उत्पीड़न मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा आगे शुरू करने को कहा। उल्लेखनीय है कि यह चर्चा कल शुरू हुयी थी और पूरी नहीं हो सकी थी। लेकिन हंगामे के कारण चर्चा आगे नहीं बढ़ सकी और कुरियन ने बैठक को गुरूवार के लिए स्थगित कर दिया। महावीर जयंती के मौके पर कल सदन की बैठक नहीं होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 15:41