Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 19:21

नई दिल्ली : भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के मामले में सततारूढ कांग्रेस पर गंभीर न होने का आरोप लगाते हुए जनता दल यूनाइटेड ने आज कहा कि विपक्ष आगामी शीतकालीन सत्र में कोयला ब्लाक आवंटन के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्य मुद्दा कोयला ब्लाक आवंटन का है जिसमें अनेक अनियमितताओं की रिपोर्ट है। जो यह कह रहे हैं कि विपक्ष इस पर खामोश है, वह गलत हैं। शीतकालीन सत्र शुरू होने दीजिये। विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठायेगा। करीब एक महीने चलने वाले शीतकालीन सत्र के 21 नवम्बर से शुरू होने की उम्मीद है।
उन्होंने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के उस बयान की आलोचना की कि कोयला ब्लाक आवंटन में कोई नुकसान नहीं हुआ है। यादव ने कहा कि इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान कैसे दिया गया, जबकि कैग ने अपनी रिपोर्ट में सरकारी खजाने को एक लाख 86 हजार करोड़ रूपये का नुकसान होने की बात कही है। जदयू नेता ने कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के मुकाबले निजी कंपनियों को तरजीह दी गई। इसमें सबसे ज्यादा फायदेमंद स्थिति में जिंदल की कंपनी रही जो बहुत ही मामूली कीमत पर कोयला खरीदती है और बहुत ही मंहगी दर पर बिजली बेचती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 19:21