कोलगेट पर सीबीआई रिपोर्ट में हस्तक्षेप नहीं: कांग्रेस

कोलगेट पर सीबीआई रिपोर्ट में हस्तक्षेप नहीं: कांग्रेस

नई दिल्ली : कोयला घोटाले के संबंध में उच्चतम न्यायालय को सौंपी जाने वाली सीबीआई रिपोर्ट में हस्तक्षेप किए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने इस संबंध में कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की संभावना से शनिवार को इंकार किया।

पार्टी ने कहा, ‘कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने पहले ही इस संबंध में सीबीआई को एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है। सीबीआई अपना हलफनामा दाखिल करेगी और सचाई सामने आएगी।’

पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय की देखरेख में हो रही है। भाजपा को प्रतीक्षा करनी चाहिए और देश को गुमराह नहीं करना चाहिए और न ही जांच के रास्ते में बाधाएं पैदा करनी चाहिए।’

उनकी टिप्पणी भाजपा नेता अरुण जेटली के उस बयान पर आयी है जिसमें उन्होंने कोयला घोटाले की सीबीआई जांच में कथित हस्तक्षेप की खबरों के बीच मांग की है कि मामले की पड़ताल के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाय।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह न्याय के रास्ते में हस्तक्षेप कर रही है और शीर्ष अदालत के सामने पूरी सच्चाई रखने की सीबीआई को अनुमति नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा, ‘सीबीआई सच का पता नहीं लगा सकती और अगर सीबीआई का कोई ईमानदार अधिकारी सच का पता लगाने का प्रयास भी करे, तो संप्रग एक दुष्ट सरकार है जो उसे स्वतंत्र रूप से कार्य करने की अनुमति नहीं देगी।’

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बचाने के प्रयास में सीबीआई की रिपोर्ट से छेड़-छाड़ की है।

विपक्ष के आरोपों को बहुत तवज्जो नहीं देते हुए अल्वी ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों के मंत्री से मिलने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कभी कभी अधिकारी मंत्रियों से मिलते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मंत्री उन पर दबाव डालते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा को अनावश्यक रूप से सरकार की आलोचाना करने की आदत है। अगर सरकार सीबीआई जांच का आदेश देती है तो वे जेपीसी की मांग करते हैं। अगर सरकार जेपीसी गठित करती है तो वे जेपीसी के लिए बाधाएं खड़ी करते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 19:47

comments powered by Disqus