Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 21:26

नई दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि वह कोयला घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के त्यागपत्र की अपनी मांग पर अड़ी रहेगी। पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में कोई व्यक्ति ‘निश्चित रूप से घटनाक्रमों को निर्देशित कर रहा था’ जिससे अंतत: कानून मंत्री अश्विनी कुमार को मंत्रिमंडल से हटना पड़ा।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि पार्टी ने ‘व्यापक पैमाने पर लीपापोती प्रयास देखा’ जिससे कुमार का त्यापपत्र हुआ और उच्चतम न्यायालय ने प्रतिकूल टिप्पणी की। उन्होंने टीवी चैनल के एक टॉक शो में कहा, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय में कोई निश्चित रूप से घटित होने वाले घटनाक्रमों को निर्देशित कर रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘यह अनुमान लगाना सुरक्षित होगा कि भारतीय लोकसेवकों को पारंपरिक और सतर्क रहने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। वे लापरवाह नहीं होते। वे स्वयं ही ऐसी चीजें नहीं करते जब तक ऐसा करने के लिए विशेष रूप से कहा नहीं जाए। इसलिए यह मानना सुरक्षित होगा कि उन्होंने निश्चित रूप से किसी मार्गदर्शन या निर्देश के तहत कार्य किया।’
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के त्यागपत्र की मांग पर अड़ी रहेगी, भाजपा नेता जेटली ने कहा, ‘हम इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते रहेंगे। आज आपके सामने एक बड़ा लीपापोती प्रयास देखा जिसके चलते कानून मंत्री को त्यागपत्र देना पड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘लीपापोती प्रयास के चलते, आपने उच्चतम न्ययालय को गंभीर टिप्पणियां और आलोचना करते देखा।’
उन खबरों को लेकर कि प्रधानमंत्री कार्यालय के एक शीर्ष अधिकारी को कोयला मुद्दे पर कानून मंत्री की सीबीआई के साथ बैठक के बारे में जानकारी थी, जेटली ने कहा, ‘जाहिर तौर पर लगता है कि कोयला मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय स्थिति रिपोर्ट के विषय वस्तु को लेकर चिंतित थे। इसलिए स्थिति रिपोर्ट में उनके अनुरूप होनी चाहिए और अब आपके पास इस बात के सबूत हैं कि उसमें चार परिवर्तन किये गए।’
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री या प्रधानमंत्री कार्यालय में से कोई एक निश्चित तौर इस बात को लेकर चिंतित था कि स्थिति रिपोर्ट में कुछ भी शर्मिंदा करने वाली चीज नहीं होनी चाहिए। इसलिए ये अतिरिक्त पहल किये गए जिसमें अधिकारी उस जांच रिपोर्ट की जांच कर रहे थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसमें नीति निर्धारकों के खिलाफ कुछ भी अभियोगात्मक ना हो।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 12, 2013, 20:46