कोलगेट : पुष्प स्टील के दफ्तरों में छापे, केस दर्ज

कोलगेट : पुष्प स्टील के दफ्तरों में छापे, केस दर्ज

कोलगेट : पुष्प स्टील के दफ्तरों में छापे, केस दर्जज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : सीबीआई ने अवैध तरीके से कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर पुष्प स्टील प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इस कंपनी को छत्तीसगढ़ में खनन का लाइसेंस दिया गया है। सीबीआई ने कंपनी के छत्तीसगढ़ के रायपुर, हरियाणा के नरवाना और दिल्ली में स्थित दफ्तरों को खंगाला है।

सीबीआई की यह ताजा कार्रवाई तब हुई जब सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट कानून मंत्री अश्विनी कुमार की इच्छा के अनुरूप उनसे साझा की गई और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसे देखा था।

First Published: Saturday, April 27, 2013, 11:42

comments powered by Disqus