कोलगेट: फाइल गुमशुदगी पर हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

कोलगेट: फाइल गुमशुदगी पर हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

कोलगेट: फाइल गुमशुदगी पर हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगितनई दिल्ली : कोयला घोटाले से जुडी महत्वपूर्ण फाइलें मंत्रालय से गुम हो जाने के मुद्दे पर भाजपा सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने मंगलवार को सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री से जवाब मांगा। सरकार की ओर से हालांकि आश्वासन दिया गया कि गायब दस्तावेजों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस मुद्दे पर हुए भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक बार-बार बाधित हुई और चार बार के स्थगन के बाद बैठक अंतत: दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

फाइलें गुम होने का मुद्दा उठाते हुए भाजपा के एम वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री को सदन में आकर आश्वासन देना चाहिए कि फाइलें सुरक्षित हैं। भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने भी कहा कि प्रधानमंत्री को सदन में आकर बयान देना चाहिए। माकपा के सीताराम येचुरी ने कहा कि सदन को यह जानकारी होनी चाहिए कि फाइलें कैसे गायब हो गयीं।

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने सदन को आश्वस्त किया कि गायब दस्तावेजों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जायसवाल ने कहा कि गायब फाइलों और दस्तावेजों की अनुपलब्धता की जांच करने और उनका पता लगाने के लिए अवर सचिव (कोयला) की अध्यक्षता में एक अंतर मंत्रालयी समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि समिति को फाइलों और दस्तावेजों की अनुपलब्धता की जांच और उनकी समीक्षा प्रस्तुत करने के साथ ही इनका पता लगाने के लिए समुचित कार्रवाई करने संबंधी सुझाव देने को कहा गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 17:02

comments powered by Disqus