Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 12:37

नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय की गुम फाइलों पर कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को घेरते हुए भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की कि बुधवार को विदेश यात्रा पर जाने से पूर्व वह संसद में इस बारे में बयान दें।
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा, ‘ हमारे सांसद हंसराज अहिर ने एक स्थगन प्रस्ताव दिया है। इस सत्र के दौरान जब कोयला ब्लाक आवंटन से जुड़ी फाइल गुम होने का विषय सामने आने पर हमने प्रधानमंत्री से वक्तव्य देने की मांग की थी। तब संसदीय कार्य मंत्री ने कहा था कि कोयला मंत्री इस विषय पर अपना वक्तव्य देंगे और प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करेंगे।’ उन्होंने कहा कि इसे हमने मान लिया और इसके बाद सदन में काफी काम हुआ, खाद्य सुरक्षा विधेयक, भू अधिग्रहण विधेयक पारित हुए।
सुषमा ने कहा, ‘ हमें जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री कल जी 20 की बैठक में हिस्सा लेने विदेश जा रहे है। इस दृष्टि से आज का ही दिन प्रधानमंत्री के बयान के लिए बचता है।’ उन्होंने कहा, ‘ इस बीच उच्चतम न्यायालय ने सरकार को कोयला ब्लाक से जुड़ी फाइल गुम होने पर फटकार लगायी है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि फाइलें गायब हुई है तो एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। और फाइलें गायब हुई है या यह इस मामले की लीपापोती का प्रयास है।’
सुषमा ने कहा कि हमारा कहना है कि कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल वक्तव्य दें और प्रधानमंत्री उस बयान पर स्पष्टीकरण के दौरान हस्तक्षेप करें। उन्होंने कहा कि हम अपने बाकी साथियों से कहना चाहते हैं कि आज अन्य मुद्दों को छोड़कर कोयला मामले पर चर्चा चले। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर भाजपा सदस्य कोयला ब्लाक से जुड़ी फाइलें गुम होने के मामले पर सरकार से जवाब देने की मांग कर रहे थे। भाजपा सदस्य इस विषय पर नारेबाजी कर रहे रहे और कह रहे थे, ‘ कहां गई, कहां गई, कोयले की फाइल कहां गई, जवाब दो, जवाब दो... प्रधानमंत्री जवाब दो।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 12:37