कोलगेट : भाजपा ने मांगा प्रधानमंत्री का इस्तीफा

कोलगेट : भाजपा ने मांगा प्रधानमंत्री का इस्तीफा

कोलगेट : भाजपा ने मांगा प्रधानमंत्री का इस्तीफा नई दिल्ली : सीबीआई द्वारा कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले पर अपनी रिपोर्ट कानून मंत्री अश्विनी कुमार से साझा किए जाने की स्वीकारोक्ति के बाद भाजपा ने आज प्रधानमंत्री पर इस्तीफे का दबाव बढ़ाते हुए आरोप लगाया कि वह मामले में जांच से खुद को बचाने के लिए कानून मंत्रालय का इस्तेमाल कर रहे थे।

भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘सीबीआई ने आज कहा है कि उसका हलफनामा सरकार के हस्तक्षेप के बाद दाखिल किया गया और इससे साबित होता है कि कानून मंत्री कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री को बचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की अपनी मांग पर पूरी तरह कायम है। सीबीआई के हलफनामे से साबित होता है कि प्रधानमंत्री कानून मंत्रालय का इस्तेमाल करते हुए खुद को सीबीआई की जांच से बचाना चाहते थे।’

रूड़ी ने कहा कि देश के सबसे बड़े घोटाले , जिसमें 1.86 लाख करोड़ रुपये की कथित लूट हुई, उसमें सभी 142 कोयला ब्लॉकों का आवंटन प्रधानमंत्री के कोयला मंत्रालय में कार्यकाल के दौरान किया गया। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा रिपोर्ट साझा नहीं किये जाने के निर्देश के बावजूद सीबीआई से उसकी रिपोर्ट सरकार के साथ साझा करने को कहा गया।

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने आज उच्चतम न्यायालय में कहा कि कोयला आवंटन घोटाले में एजेंसी की रिपोर्ट को कानून मंत्री की इच्छा के अनुरूप उनके साथ साझा किया गया था और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा कोयला मंत्रालय के आला अधिकारियों ने भी इसे देखा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 26, 2013, 15:23

comments powered by Disqus