कोलगेट में कैग की रिपोर्ट निर्विवाद : राय

कोलगेट में कैग की रिपोर्ट निर्विवाद : राय

कोलगेट में कैग की रिपोर्ट निर्विवाद : रायतिरुवनंतपुरम: कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर कैग की आलोचनाओं के बीच नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय ने कहा है कि रिपोर्ट के नतीजे ‘निर्विवाद और उचित’ हैं तथा किसी भी क्षण पड़ताल करा ली जाए, ये सही साबित होंगे।

राय ने भाकपा के मुखपत्र ‘जनयुगम’ को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमें अपनी रिपोर्ट की विश्वसनीयता को बरकरार रखने को लेकर कोई संदेह नहीं है क्योंकि हम अपने लेखा-परीक्षणों की योजना और क्रियान्वयन में बहुत स्पष्ट रहते हैं।’ कैग का बुनियादी उद्देश्य जिम्मेदार और अच्छा शासन सुनिश्चित करना बताते हुए राय ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा अपनाई गयी पद्धतियां काफी मजबूत हैं और दुनिया में कहीं भी प्रचलित सर्वश्रेष्ठ तरीकों से इनकी तुलना की जा सकती है।

राय ने कहा कि कैग में कुशल पेशेवरों की बड़ी टीम भी है जो किसी भी क्षेत्र का लेखा परीक्षण करने की विशेषज्ञता और अनुभव रखते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि कोयला ब्लॉक आवंटन के सिलसिले में रिपोर्ट के निष्कषोर्ं की किसी भी मिनट पड़ताल कराई जाए, ये सही साबित होंगे क्योंकि नतीजे उचित और निर्विवाद हैं।

कोयला ब्लॉक आवंटन पर रिपोर्ट को लेकर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा संवैधानिक संस्था की आलोचनाओं के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा कि पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब संस्थान को इस तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। राय ने कहा कि 1980 के दशक में बोफोर्स सौदे पर, 2002 में ताबूत घोटाले को लेकर और हाल ही में 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में जब कैग ने अपनी रिपोर्ट दी तब भी ऐसा ही देखने को मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे हर मौके पर हम सही साबित हुए हैं। हम अपने कामकाज में कड़ाई से वस्तुनिष्ठता, निष्पक्षता और व्यावसायिक उत्कृष्टता को अपनाते हैं।’’ राय ने कहा कि राजनीतिक मंशाएं जिम्मेदार और अच्छा शासन सुनिश्चित करने के इस संस्थान के बुनियादी कामकाज को नुकसान पहुंचाएंगी।

उन्होंने कहा कि यह बड़ा विरोधाभास है कि जब भारत दुनिया के शक्तिशाली देश के तौर पर तेजी से उभर रहा है वहीं शासन की गुणवत्ता ने चिंताओं को जन्म दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 19:31

comments powered by Disqus