कोलगेट: सीबीआई ने पीएमओ के दो अधिकारियों के बयान दर्ज किए

कोलगेट: सीबीआई ने पीएमओ के दो अधिकारियों के बयान दर्ज किए

कोलगेट: सीबीआई ने पीएमओ के दो अधिकारियों के बयान दर्ज किएनई दिल्ली : सीबीआई कोयला ब्‍लॉक आबंटन मामले में बयान दर्ज करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार टीकेए नायर को जल्द ही बुलाएगी जबकि एजेंसी ने पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता को आरोपी के रूप में बुलाया है और प्रधानमंत्री कार्यालय के दो पूर्व अधिकारियां से पूछताछ कर चुकी है।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी 2006 से 2009 के दौरान आबंटन में कथित अनियमितता के संबंध में जल्द ही नायर को गवाह के रूप में बुलाएगी और उनका बयान दर्ज करेगी। एक संबंधित घटनाक्रम में सीबीआई ने हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के सदस्य पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता को मामले में आरोपित के रूप में पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया है।

एजेंसी संभवत: उनसे कोयला ब्‍लॉकों के आबंटन को स्क्रीनिंग कमेटी से मिली मंजूरी के बारे में पूछताछ करेगी। कई अवसरों पर वह इस कमेटी की अध्यक्षता कर चुके हैं। इस बीच, एजेंसी ने 2006 और 2009 के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में पदस्थापित दो अधिकारियों विनी महाजन और आशीष गुप्ता के बयान दर्ज किए हैं। उनसे मामले के गवाह की हैसियत से पूछताछ की गई है। उस दौरान प्रधानमंत्री के पास कोयला मंत्रालय का प्रभार था।

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 18:20

comments powered by Disqus