Last Updated: Friday, August 23, 2013, 18:33

नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़ी सात फाइलें, 173 आवेदन और नौ अन्य दस्तावेजों का पता नहीं लग रहा है और उनका पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
फाइलों के गायब होने पर विपक्ष के हंगामे की पृष्ठभूमि में कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि लापता बतायी जा रही 43 फाइलों में से 21 फाइलें सीबीआई को सौंप दी गयी है और 15 जांच एजेंसी को भेजी जा रही हैं।
सदन में हंगामे के बीच दिए बयान में जायसवाल ने कहा कि कोयला मंत्रालय ने जांच एजेंसी को 769 फाइलें और दस्तावेज सौंपे हैं जो करीब डेढ़ लाख पृष्ठों में हैं। सदन में उस समय तेदेपा के दो सदस्य आंध्र प्रदेश को विभाजित किए जाने के फैसले का विरोध करते हुए नारेबाजी कर रहे थे।
जायसवाल ने कहा कि किसी फाइल या दस्तावेज को इस समय गायब बताना सही नहीं होगा क्योंकि अंतर मंत्रालयी समिति इन दस्तावेजों का ढूंढ रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ फाइलों का पता लगाना है और अगर हम कुछ दस्तावेजों का पता लगाने में नाकाम रहते हैं तो सरकार सुनिश्चित करेगी कि इसकी पूरी जांच करायी जाए और दोषी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
जायसवाल ने कहा कि जांच में प्रगति हो रही है और अगर सीबीआई अतिरिक्त दस्तावेजों की मांग करती है और अगर कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होता तो उनका पता लगाने और उन्हें सीबीआई को सौंपने का हर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने 19 आवेदनों की मांग की थी जिनमें से तीन मुहैया करा दिये गये 7 हैं और शेष 16 आवेदनों की तलाश की जा रही है।
सदन में उनके बयान पर चर्चा होनी थी लेकिन हंगामे के कारण कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्तक्षेप करने की संभावना थी और वह सदन में मौजूद भी थे।
जायसवाल ने अपने बयान में कहा कि सीबीआई ने 14 अगस्त को एक विस्तृत सूची भेजी थी जिसमें कोयला मंत्रालय से 43 फाइलों के साथ ही 17 आवेदन, निजी कंपनियों के 157 आवेदन और 17 अन्य दस्तावेज मांगे गए। मंत्रालय से नौ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण भी मांगे गए थे।
उन्होंने कहा कि लापता रिकार्ड का पता लगाने के लिए 11 जुलाई को अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता में अंतर मंत्रालयी समूह का गठन किया गया है। यह समिति दस्तावेजों की प्रतियों का पता लगाने के लिए उचित कदम सुझाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 18:33