`कोलगेट` से संबंधित कुछ दस्तावेज गायब हुए : सरकार

`कोलगेट` से संबंधित कुछ दस्तावेज गायब हुए : सरकार

`कोलगेट` से संबंधित कुछ दस्तावेज गायब हुए : सरकार नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को माना कि कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई द्वारा मांगी गई 236 फाइलों और दस्तावेजों में से कुछ गायब हो गए हैं।

कोयला राज्य मंत्री प्रतीक प्रकाशबापू पाटील ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित 43 फाइलें, 17 दस्तावेज, 19 आवेदन, वर्ष 1992 से 2005 की अवधि के दौरान कोयला ब्लॉकों के आवंटन के लिए आवेदन करने वाली उन निजी कंपनियों के 157 आवेदन मांगे हैं जिन्हें कोयला ब्लॉक आवंटित नहीं किए गए।

पाटील ने बताया कि जांच एजेंसी द्वारा मांगी गई 43 फाइलों में से 21 फाइलें उसे सौंपी जा चुकी हैं, 15 फाइलें सौंपे जाने के लिए उपलब्ध हैं और शेष 7 फाइलों को खोजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 19 आवेदनों में से 3 आवेदन सीबीआई को दिए जा चुके हैं और 173 आवेदनों की तलाश की जा रही है। अन्य दस्तावेजों में से 6 दस्तावेज सीबीआई को दिए जा चुके हैं, 2 दस्तावेज उपलब्ध हैं और 9 की तलाश की जा रही है।

पाटील ने बलविंदर सिंह भुंडर के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि गायब हुए दस्तावेजों का पता लगाने के लिए 11 जुलाई 2013 को अपर सचिव : की अध्यक्षता में एक अंतर- मंत्रालयी समिति का गठन किया गया है। अब तक समिति की तीन बैठकें हो चुकी हैं। जैसे ही फाइलों का पता लगेगा उन्हें सीबीआई को सौंप दिया जाएगा। इससे पहले जांच एजेंसी को कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित कुल 769 फाइलें एवं दस्तावेज सौंपे जा चुके हैं। इनमें 497 फाइलें, 163 आवेदन, 40 एजेंडा पत्र, 10 फीडबैक फार्म पुस्तिकाएं और 33 विभिन्न दस्तावेज हैं। सीबीआई को 26 सीडी भी सौंपी गई हैं। (एजेंसी)




First Published: Monday, August 26, 2013, 14:01

comments powered by Disqus