Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 19:16

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को 1993 के बाद से कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में प्रारम्भिक जांच दर्ज की। सीबीआई के जानकार सूत्र ने कहा कि प्रारम्भिक जांच अज्ञात लोकसेवकों और कुछ निजी कम्पनियों के खिलाफ है।
सीबीआई इस मामले में 2006 से 2009 के बीच की अवधि के लिए पहले से जांच कर रही है। उसने केंद्रीय सतर्कता आयोग के रेफरेंस पर 1993 से 2004 के बीच कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता की जांच के लिए नई प्रारम्भिक जांच दर्ज की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 19:16