कोल उत्पादन वाले राज्यों से संपर्क करेगी सीबीआई

कोल उत्पादन वाले राज्यों से संपर्क करेगी सीबीआई


नई दिल्ली : सीबीआई कोयले का उत्पादन करने वाले राज्यों को पत्र लिखेगी और जिन निजी कंपनियों को साल 2006 और 2009 के बीच कोयला ब्लॉक का आवंटन किया गया, उसके संबंध में उनकी सिफारिशों के आधार को जानना चाहेगी।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने प्रथम दृष्टया अपनी जांच में कुछ सामग्री पाई है, जिसमें दर्शाया गया है कि उस अवधि के दौरान कथित तौर पर कुछ अयोग्य कंपनियों को कोयला ब्लॉक का आवंटन किया गया।

उन्होंने कहा कि सीबीआई अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन कंपनियों के बारे में राज्य सरकारों ने मानदंडों के अनुसार अनुशंसा की थी या मानदंडों का उल्लंघन किया गया। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी कोयले का उत्पादन करने वाले सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखेगी जो स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य हैं। स्क्रीनिंग कमेटी देश में कोयला ब्लॉक के आवंटन के लिए कंपनियों का चयन करती हैं।

कर्मचारियों की किल्लत से जूझ रही सीबीआई कोयला ब्लॉक के आवंटन मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पहले इससे संबंधित 70 बक्से से अधिक दस्तावेजों की जांच कर रही है। ये दस्तावेज कोयला मंत्रालय के पास पड़े हैं। सूत्रों ने बताया कि कोयला ब्लॉक मुद्दे में जांच जटिल है क्योंकि इस मामले में काफी दस्तावेज हैं, जो कई राज्यों में पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कोयला मंत्रालय को 64 कोयला ब्लॉक के आवंटन के लिए साल 2006 से 2009 के बीच 146 निजी कंपनियों से 1422 आवेदन मिले और इन सभी दस्तावेजों की जांच की जानी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 00:05

comments powered by Disqus