Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 20:34
नई दिल्ली : कांग्रेस ने कोयला आवंटन विवाद के मुद्दे पर भाजपा को सार्वजनिक मंच पर बहस करने की चुनौती देते हुए कहा कि इससे साफ हो जायेगा कि किसने अपना चेहरा काला किया है । हालांकि पार्टी ने अपने उन सांसदों के बचाव में आने से परहेज किया जो कोयला आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं ।
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘हम किसी भी सार्वजनिक मंच पर इस मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं । अगर भाजपा को भरोसा है तो वह आगे आये । हम किसी सार्वजनिक मंच पर चर्चा कर सकते हैं और सचाई सामने आयेगी । देश की जनता यह तय करेगी कि कोयले से किसका चेहरा काला हुआ है ।’’ कोयला ब्लाक आवंटन मामले में पार्टी सांसदों नवीन जिंदल, विजय दर्डा और पूर्व मंत्री संतोष बगडोरिया को लेकर उठे विवादों के बारे में जब पूछा गया तो तिवारी ने पार्टी के व्यक्तिगत नेताओं के बचाव में उतरने से इंकार कर दिया ।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी के व्यवसाय से जुड़ा अगर कोई सवाल है तो इसका बेहतर जवाब खुद संबंधित व्यक्ति ही दे सकता है ।’’ तिवारी ने कहा कि चूंकि जनता संसद के मानसून सत्र के पूरी तरह से बर्बाद हो जाने को लेकर भाजपा से कड़े सवाल पूछ रही है इसलिए यह पार्टी ध्यान बंटाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है ।
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को अपने तथ्यों पर इतना ही भरोसा है तो वह संसद में चर्चा से इतना क्यों भाग रही है। उन्हें पता है कि बहस उन्हें बेनकाब कर देगी । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 20:34