Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 13:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बीजेपी ने मंगलवार को इस बात का ऐलान किया कि वह कोयला आवंटन घोटाले के मुद्दे को संसद के अगले सत्र में जोरशोर से उठाएगी।
बीजेपी नेता और पार्टी प्रवक्ता अरुण जेटली ने कहा कि बीजेपी कोयला आवंटन घोटाले को संसद के शीतकालीन सत्र में जोरशोर से उठाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार को कोल ब्लॉक आवंटन रद्द कर नीलामा की प्रकिया दोबारा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसा मानती है कि कोलगेट घोटाले से उन मंत्रियों को फायदा पहुंचा हैं जो सरकार में शामिल हैं।
इस मुद्दे पर संसद का पिछला यानी ग्रीष्मकालीन सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ गया था।
कल ज़ी न्यूज से खास बातचीत में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की तह तक जाने के लिए इसकी न्यायिक जांच की मांग की थी।
अन्ना ने कहा था कि यदि इस मामले की जांच एक न्यायिक समिति से कराई जाती है तो मुझे भरोसा है कि 2जी मामले में जितने लोग जेल में गए, उससे कहीं ज्यादा लोग इस कोयला घोटाले में जेल में जाएंगे।
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 13:40