कोल ब्लॉक आवंटन: `रिपोर्ट से दागियों के नाम हटाए गए`

कोल ब्लॉक आवंटन: `रिपोर्ट से दागियों के नाम हटाए गए`

कोल ब्लॉक आवंटन: `रिपोर्ट से दागियों के नाम हटाए गए`ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कोल ब्लॉक आवंटन के सीबीआई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि बगैर बदलाव वाली रिपोर्ट में कई अधिकारियों और मंत्रालयों की भूमिका का जिक्र है।

यह भी कहा जा रहा है कि सरकार ने आठ मार्च की रिपोर्ट में बदलाव करवाया। यह भी खबर आई है कि पुरानी रिपोर्ट में दागियों के नाम हटाए गए थे। लिहाजा यह कहा जा रहा है कि दोनों रिपोर्ट (26 मार्च और 8 अप्रैल की रिपोर्ट ) में भारी अंतर है।

पहली स्टेटस रिपोर्ट 8 मार्च को कोर्ट को सौंपी थी,जबकि दूसरी रिपोर्ट सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने 26 अप्रैल को दो पन्नों के शपथ पत्र के साथ सौंपी थी। बताया जा रहा है कि दोनों मसौदों में कानून मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर 15-20 प्रतिशत बदलाव किए गए थे।

पिछले दिनों इस बात पर बवाल मचा था जब केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक रंजीत सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित कर कहा था कि कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट कानून मंत्री अश्विनी कुमार की इच्छा के अनुरूप उनसे साझा की गई और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसे देखा था।
गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को होगी।





First Published: Monday, April 29, 2013, 09:15

comments powered by Disqus