Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 19:30
नई दिल्ली: कोयला ब्लॉक आवंटन के मामले में सीबीआई द्वारा कई स्थानों पर की गयी छापेमारी के संदर्भ में भाजपा ने कहा कि इससे साफ हो गया है कि कोयला खदानों के आवंटन में धांधली हुई जिसके लिए संप्रग सरकार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जिम्मेदार हैं।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी कहा, ‘‘आखिर में सीबीआई की जांच प्रधानमंत्री के दरवाजे तक पहुंचेगी लेकिन जिस सीबीआई के बॉस स्वयं प्रधानमंत्री हों वह उनकी जांच कैसे करेगी।’’ उन्होंने कहा कि इसलिए हम प्रधानमंत्री के इस्तीफे की और स्वतंत्र जांच की मांग कर रहे हैं।
जावड़ेकर ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि उनकी और पार्टी सांसद हंसराज गंगराम अहीर की शिकायत पर केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने सीबीआई से जांच करने को कहा लेकिन सरकार इसका श्रेय भी लेना चाहती है।
उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह केवल शुरूआत है और साफ हो गया है कि कोयला ब्लॉक आवंटन में धांधली हुई जिसके लिए संप्रग सरकार जिम्मेदार है।’’ सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित घोटाले को लेकर महीनों की आंतरिक जांच के बाद आज पांच मामले दर्ज करने के साथ ही देश में करीब 30 स्थानों पर छापेमारी की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 19:30