Last Updated: Sunday, September 30, 2012, 15:38

कोयला खानों पर मंत्रालयी समूह के समक्ष अपना पक्ष रखेंगी पीएसयू
नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने कोयला खानों के विकास में देरी के नोटिस पाने वाली सार्वजनिक कंपनियों (पीएसयू) से कहा है कि वे अपना पक्ष अगले सप्ताह अंतर मंत्रालयी समूह के समक्ष रखें। सरकार अंतर मंत्रालयी समूह की सिफारिश पर निजी कंपनियों को आवंटित 13 कोयला खानों का आवंटन रद्द कर चुकी है।
कोयला मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, कोयला मंत्रालय ने खान पाने वाली सार्वजनिक कंपनियों से कहा है कि वे अपना पक्ष 9 व 10 अक्तूबर को मंत्रालयी समूह के समक्ष रखें। जिन सार्वजनिक कंपनियों को नोटिस जारी किए गए हैं उनको कुल मिलाकर 31 कोयला खान आवंटित की गई हैं। इनमें से 15 आवंटनों के मामले में पहले दिन तथा 16 के मामले में कंपनियां दूसरे दिन अपना पक्ष रखेंगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 30, 2012, 15:38