कोल ब्‍लॉक‍ आवंटन केस: सुप्रीम कोर्ट को सौंपी स्‍टेटस रिपोर्ट

कोल ब्‍लॉक‍ आवंटन केस: सुप्रीम कोर्ट को सौंपी स्‍टेटस रिपोर्ट

कोल ब्‍लॉक‍ आवंटन केस: सुप्रीम कोर्ट को सौंपी स्‍टेटस रिपोर्ट ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : कोल ब्‍लॉक आवंटन केस में केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को स्‍टेटस रिपोर्ट सौंप दिया। सीबीआई ने एक सीलबंद लिफाफे में यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी।

जांच एजेंसी इस मामले में अपने अभियोजक के साथ जांच रिपोर्ट साझा करने के लिये न्यायालय की अनुमति चाहती है। कोयला खदान आवंटन कांड में सरकारी अधिकारियों के खिलाफ जांच के लिए सरकार से पहले मंजूरी लेना जरूरी नहीं।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, गुम फाइलों पर सरकार की ओर से सीबीआई को तीन जवाब दिए गए हैं। सरकार का पहला जवाब है कि सभी फाइलें दे दी गई हैं। दूसरा जवाब है कि जो फाइलें दी गई हैं, उनमें ही सभी जवाब मौजूद हैं। तीसरे जवाब में संबंधित फाइलों को खोजने की बात की गई है।

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने जांच रिपोर्ट साझा करने की इजाजत मांगी है। गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट साझा करने पर रोक लगा रखी है। एजेंसी ने सरकारी वकील से रिपोर्ट साझा करने की इजाजत मांगी है। इसके अलावा, रिपोर्ट में सीबीआई चीफ को सचिव का दर्जा देने की मांग की गइ है तथा
सीबीआई के लिए अलग बजट की मांग भी की गई है।

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 16:48

comments powered by Disqus