कोल मामले में पीएसी के समक्ष पेश होने से डरी रही है सरकार: जोशी

कोल मामले में पीएसी के समक्ष पेश होने से डरी रही है सरकार: जोशी

कोल मामले में पीएसी के समक्ष पेश होने से डरी रही है सरकार: जोशीतिरूवनंतपुरम : भाजपा नेता और लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने आज कोयला आवंटन मामले में संप्रग सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पीएसी के सामने पेश होने को लेकर डरी हुई है और भ्रष्टाचारियों का बचाव कर रही है।

जोशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, सरकार के पास पीएसी के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अवसर है। सरकार इस मामले में लोगों के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करना चाहती और भ्रष्टाचारियों का बचाव कर रही है।
जोशी ने कहा, प्रधानमंत्री पहले ही सीएजी की रिपोर्ट के आधार को गलत ठहरा चुके हैं। कोई भी अधिकारी पीएसी के सामने उनके रूख से अलग रूख रखने को तैयार नहीं होगा जिससे पीएसी के सामने पहले ही जांच शुरू करने की स्थित आ जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 11:00

comments powered by Disqus