Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 07:09
नई दिल्ली : बिहार में बरौनी थर्मल संयंत्र को कोल लिंकेज देने की जनता दल यू की मांग को लेकर हुए हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 11.25 बजे करीब आधे घंटे के लिए 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
सदन में प्रश्नकाल के दौरान बुधवार को जैसे ही कोयला मंत्रालय से संबंधित प्रश्न पूछा गया, जद यू सदस्य बरौनी थर्मल संयंत्र को कोल लिंकेज दिए जाने के मांग के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से शांत रहने का आग्रह किया, लेकिन जद यू सदस्य नारेबाजी करते हुए सदस्य के आसन के समीप आ गए। इस दौरान बिहार से भाजपा सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े होकर संयंत्र को कोल लिंकेज दिए जाने की मांग का समर्थन करते देखे गए।
जद यू सदस्यों ने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के खिलाफ नारेबाजी की। अध्यक्ष के सदस्यों से बार बार शांत रहने की अपील की लेकिन जद यू सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी। हंगामा थमता नहीं देख मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही करीब आधे घंटे के लिए 12 बजे तक स्थगित कर दी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 12:39