कोहरे का कहर जारी, 40 उड़ानें प्रभावित

कोहरे का कहर जारी, 40 उड़ानें प्रभावित

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर गहरे कोहरे की चादर लिपटी होने के कारण 40 विमानों का कार्यक्रम प्रभावित हो गया। तीसरे दिन भी उड़ानों के कार्यक्रम में बदलाव के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

हवाई अड्डे के सू़त्रों ने बताया कि कोहरे के कारण 29 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के कार्यक्रम में आधे घंटे से पांच घंटे तक की देरी हो गई और 10 उड़ानें रद्द हो गईं1 कल रात 10 बजे के बाद कोहरा छाना शुरु हुआ जिसके बाद हवाई पट्टी पर दृश्यता ठीक थी। इसके बाद 11 बजकर 21 मिनट पर स्थिति तब खराब हो गयी जब तीसरी हवाई पट्टी पर दृश्यता 50 मीटर तक ही रह गयी। हालांकि मुख्य हवाई पट्टी पर दृश्यता 800 मीटर तक थी जिससे उड़ानों के कार्यक्रम में बदलाव नहीं हुआ।

रात करीब साढ़े बारह बजे कोहरा और घना हो गया जब मुख्य हवाई पट्टी पर दृश्यता 50 मीटर तक ही रह गयी जबकि तीसरी हवाई पट्टी पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गयी। रात एक बजकर 30 मिनट पर मुख्य हवाई पट्टी पर दृश्यता बढ़ने लगी और विमानों ने उड़ानें भरना शुरु कर दिया।

तीसरी हवाई पट्टी पर सुबह साढ़े पांच बजे तक दृश्यता तरीकबन शून्य रही। कल घने कोहरे के कारण करीब 140 उड़ानें प्रभावित हुईं। शहर में ठंड बढ़ने के बीच न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 16:33

comments powered by Disqus