कोहरे के कारण सौ से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित - Zee News हिंदी

कोहरे के कारण सौ से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित




नई दिल्ली : धने कोहरे के कारण ट्रेन सेवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ा है और बुद्धवार को राजधानी और शताब्दी सहित 110 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। कोहरे के कारण 78 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं जबकि 24 ट्रेनों के प्रस्थान समय में फेरबदल किया गया है।

 

उत्तर रेलवे के मुताबिक दिल्ली-अंबाला, कालका-दिल्ली, दिल्ली-सहाररनपुर-दिल्ली, हापुड़-गाजियाबाद-हापुड़ और दिल्ली –शिमला-दिल्ली सहित कुछ यात्री ट्रेनों को कोहरे की स्थिति में सुधार आने तक के लिए रद्द कर दिया गया है ।
कानपुर शताब्दी, रीवा एक्सप्रेस, सियालदह संपर्क क्रांति और लिच्क्षवी एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनों को बुद्धवार को रद्द किया गया है।  (एजेंसी)

 

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 20:16

comments powered by Disqus