Last Updated: Sunday, November 6, 2011, 18:30

नागपुर : टीम अन्ना के सदस्यों के फोन टैप किए जाने का आरोप लगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मांग की कि सरकार इस प्रश्न का उत्तर दे कि क्या वह उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानती है। केजरीवाल ने सवाल किया, क्या अन्ना हजारे राष्ट्र के लिए खतरा हैं। उन्होंने केंद्रीय गृहसचिव को इस सवाल से जवाब मांगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, सरकार व्यापक राष्ट्रहित में उस व्यक्ति के फोन टैप करने की अनुमति देती है जो राष्ट्र के लिए खतरा पैदा करता है। मैं नहीं जानता कि हमारे फोन क्यों टैप किए जा रहे हैं।
अन्ना के ब्लॉग पर उठे विवाद के बीच केजरीवाल ने कहा कि अन्ना ने इस ब्लॉग को बंद कर दिया है। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि अन्ना के इस ब्लॉग से जुड़े राजू पारूलेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे के करीबी हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसए) के कार्यालय में संघ के शीर्ष नेताओं से मिलने की योजना है, तो उन्होंने ऐसी किसी योजना से इनकार किया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 14:45