खड़गे ने रेल मंत्री के रूप में संभाला कार्यभार

खड़गे ने रेल मंत्री के रूप में संभाला कार्यभार

खड़गे ने रेल मंत्री के रूप में संभाला कार्यभारनई दिल्ली : रेल मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि वह प्राथमिकताएं तय करने से पहले रेलवे से जुडे विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से बातचीत करेंगे।

खड़गे ने रेल भवन में कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा, ‘मैं मुद्दों पर चर्चा करूंगा और फिर मुझे प्राथमिकताएं तय करनी होंगी।’ प्राथमिकताओं के बारे में पूछने पर खड़गे ने कहा कि जब तक वह अधिकारियों से बात नहीं कर लेते, इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

कर्नाटक के गुलबर्गा क्षेत्र से सांसद खड़गे पिछले चार साल में छठे रेल मंत्री हैं। उनसे पहले रेल मंत्री रहे पवन कुमार बंसल को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर पिछले महीने इस्तीफा देना पड़ा था। रेलवे बोर्ड में रिक्त पदों के बारे में पूछने पर खड़गे ने कहा कि वह इस बारे में अधिकारियों से बात करेंगे कि कम से कम समय में क्या कुछ किया जा सकता है।

रेलवे बोर्ड के सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार जेल में बंद हैं और निलंबित चल रहे हैं। उन पर पूर्व रेल मंत्री बंसल के रिश्तेदार विजय सिंगला को रिश्वत देने का आरोप है। सदस्य (यातायात) का पद रिक्त है। बोर्ड अध्यक्ष विनय मित्तल और वित्त आयुक्त विजयकांत 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 16:03

comments powered by Disqus