Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 04:23
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच गठबंधन टूटने की ओर बढ़ती जा रही है। इंदिरा भवन मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में माकपा और कांग्रेस साथ मिलकर काम कर रहे हैं। केसपुर और गारबेटा जैसी जगहों पर हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं।’ बनर्जी ने कांग्रेस कैडरों पर आरोप लगाया कि वे उनके खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं।
केंद्र में यूपीए की अहम सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ने यह भी कहा कि लोकपाल बिल पर आखिरी फैसला लेने से पहले सभी राजनीतिक दलों की राय लेनी चाहिए। ममता ने साफ कर दिया कि राज्यों में लोकायुक्त के गठन को लेकर अपने रुख पर वह अब भी कायम हैं कि यह राज्यों पर छोड़ देना चाहिए कि वो किस तरह का लोकायुक्त गठित करना चाहते हैं।’
दूसरी ओर कांग्रेस भी ममता सरकार को घेरने में पीछे नहीं है। कांग्रेसी सांसद मौसम नूर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में इंदिरा गांधी की याद में रखे गए 'इंदिरा भवन' के नाम को बदलने के ममता के फैसले पर ऐतराज जताया है। ममता इस भवन का नाम मशहूर बंगाली कवि काजी नजरुल के नाम पर 'नजरुल भवन' रखना चाहती हैं। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में इसी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया है।
कांग्रेस और तृणमूल के बीच मतभेद और दूरियां यहीं खत्म नहीं होती हैं। भूमि अधिग्रहण, एफडीआई और हाल ही में लोकपाल बिल पर सरकार का सिरदर्द बढ़ा चुकी ममता बनर्जी की पार्टी पेट्रोल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए केंद्र को घेर सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय के मुताबिक, 'पेट्रोलियम पदार्थों के दाम जब भी बढ़ेंगे, हम बैठक करेंगे और रणनीति तय करेंगे।' बुधवार को कैबिनेट पेट्रोल की कीमत बढ़ाए जाने पर अंतिम फैसला लेगी।
इस बीच पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद 22 सांसदों वाली समाजवादी पार्टी को कांग्रेस तृणमूल की जगह संभावित साथी के तौर पर देख रही है। कांग्रेस के कुछ रणनीतिकारों ने सलाह दी है कि तृणमूल को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद कांग्रेस-सपा गठबंधन तैयार कर वामपंथी दलों के साथ पुराने रिश्ते में जान फूंककर 2014 के लोकसभा चुनाव में जाना बेहतर विकल्प होगा।
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 13:51