'खत्म हो गया उम्र विवाद का अध्याय' - Zee News हिंदी

'खत्म हो गया उम्र विवाद का अध्याय'

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को कहा कि सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह की उम्र को लेकर हुआ दुर्भाग्यपूर्ण विवाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ ही खत्म हो चुका है और उन्होंने अपने सहकर्मियों को यह अध्याय बंद करने को कहा है।

 

एंटनी ने संवाददाताओं को बताया, ‘मैं बहुत खुश हूं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण विवाद खत्म हो गया है । सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है ।’ उन्होंने कहा, ‘ मैं अपने सहकर्मियों से आग्रह करता हूं कि वे कृपया इस अध्याय को बंद करें और सब मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए काम करें ।

 

राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है । आइए, सब मिल कर काम करें ।’ यह पूछे जाने पर कि क्या सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जनरल सिंह ने इस्तीफे का प्रस्ताव दिया है, एंटनी ने कहा, ‘सरकार को वर्तमान प्रमुख पर विश्वास है और इसकी जानकारी उच्चतम न्यायालय को भी दी गई है ।’  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 12:41

comments powered by Disqus