'खत लीक मामले पर सफाई दें सरकार' - Zee News हिंदी

'खत लीक मामले पर सफाई दें सरकार'

नई दिल्ली : राज्यसभा में आज भाजपा ने मांग की कि सरकार को सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रक्षा तैयारियों के बारे में लिखे गये बेहद संवेदनशील पत्र के लीक होने के बारे में फौरन स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और यह भी बताना चाहिए कि इसके लिए कौन दोषी है।

 

भाजपा के बलवीर पुंज ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘47 दिन गुजर चुके हैं और हमें यह भी नहीं मालूम चल पा रहा है कि लीक के लिए कौन जिम्मेदार है। कहीं न कहीं से तो लीक हुआ ही। सरकार को बताना चाहिए कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है प्रधानमंत्री को बताना चाहिए।’

 

उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा बेहद गंभीर मामला है। इस पत्र में सैन्य उपकरणों, हथियारों और गोला बारूद की कमी की प्रधानमंत्री को जानकारी दी गयी थी। पुंज ने कहा कि सेना प्रमुख द्वारा पत्र लिखे जाने के 16 दिन बाद यह मीडिया को लीक कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सदन के भीतर और बाहर इस प्रकार के संकेत दिये जा रहे हैं मानो यह पत्र जनरल सिंह ने ही लीक किया हो। लेकिन सेना प्रमुख पहले ही यह कह चुके हैं कि मामले की जांच के आदेश दिये जाने चाहिए और दोषियों के साथ कठोरता से निपटा जाना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि जनरल सिंह पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया में इस प्रकार की अटकलें लगायी जा रही हैं कि इस पत्र को लीक करने में कैबिनेट सचिवालय शामिल है। उन्होंने कहा, ‘हम नतीजा जानना चाहते हैं।’ सरकार पहले ही इन खबरों से इंकार कर चुकी है कि पत्र लीक किये जाने के स्रोत का पता चल गया है। सैन्य प्रमुख ने प्रधानमंत्री को 12 मार्च को पत्र लिखा था। यही पत्र 28 मार्च को मीडिया खबरों में लीक हो गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 15:22

comments powered by Disqus