खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर आज हस्ताक्षर करेंगे राष्‍ट्रपति!

खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर आज हस्ताक्षर करेंगे राष्‍ट्रपति!

खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर आज हस्ताक्षर करेंगे राष्‍ट्रपति!  नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर दस्तखत कर सकते हैं। राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति सचिवालय को कल रात 10 बजे अध्यादेश मिल गया। आज आईआईटी कानपुर से लौटने पर यह विचार के लिए राष्ट्रपति को दिया जाएगा।

राजनीतिक विरोध को दरकिनार करते हुए सरकार ने बुधवार को मुद्दे पर अध्यादेश लाने का फैसला किया था। कार्यान्वित हो जाने पर खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा जिसके तहत 67 प्रतिशत आबादी को 6 करोड़ 20 लाख टन चावल, गेहूं और साधारण अनाज की आपूर्ति के लिए सरकार सालाना करीब 125 हजार करोड़ रूपये खर्च करेगी।

इसके तहत देश की दो तिहाई आबादी को हर महीने 1 से 3 रूपये प्रति किलोग्राम की अत्यंत रियायती दरों पर 5 किलोग्राम अनाज मिल सकेगा। विपक्षी दलों ने अध्यादेश लाने के लिए सरकार की निन्दा की है और आरोप लगाया है कि इसने संसद की उपेक्षा की है तथा यह कदम चुनावों को देखते हुए उठाया गया है। सरकार ने आरोपों को यह कहकर खारिज किया है कि वह करोड़ों लोगों को भोजन मुहैया कराना चाहती है और आरोप लगाया है कि पूर्व में संसद सत्रों को बाधित करने वाले विपक्ष के नेता अब संसद का नाम लेकर ‘घड़ियाली आंसू’ बहा रहे हैं।

First Published: Friday, July 5, 2013, 12:54

comments powered by Disqus