खाद्य सुरक्षा पर विपक्ष पर दोष न मढ़े सरकार: बीजेपी

खाद्य सुरक्षा पर विपक्ष पर दोष न मढ़े सरकार: बीजेपी

नई दिल्ली : भाजपा ने गुरुवार को सरकार के इस कथन पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें कहा गया है कि विपक्ष को ‘सिर्फ एक और मौका’ देने के लिए वह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को संसद के विशेष सत्र में पारित कराने का प्रयास करेगी, अन्यथा इसका अध्यादेश संस्करण भी तैयार है।

पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने विपक्ष को ‘सिर्फ एक और मौका’ देने और ‘अध्यादेश संस्करण भी तैयार रहने’ की बात इस तरह की है जैसे कोई ‘टीचर अपने छात्रों को डरा रहा हो।’ उन्होंने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि न सिर्फ खुद सरकार में अध्यादेश के जरिए खाद्य सुरक्षा विधेयक लागू करने पर मतभेद हैं, बल्कि उसके कुछ लोग तो विधेयक के ही पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा शरद पवार की विधेयक के बारे में और जयराम रमेश की अध्यादेश के बारे में क्या राय है, किसी से छिपी नहीं है।

सीतारमण ने कहा कि खाद्य विधेयक और उसे अध्यादेश के रूप में लागू करने को लेकर सरकार में एक राय नहीं है। इसे लेकर उसके भीतर ही गडबड़ है। लेकिन वह नाटक कर रही है कि विपक्ष साथ नहीं है। सरकार अपने मतभेदों का ठीकरा विपक्ष के सिर फोड़ना चाहती है। भाजपा ने कहा कि इस सबके बावजूद वह कुछ संशोधनों के साथ खाद्य सुरक्षा विधेयक को संसद से पारित कराने में सहयोग के लिए तैयार है।

साथ ही पार्टी ने स्‍प्‍ष्‍ट किया कि वह चाहती है कि इस विधेयक में भाजपा शासित छत्तीसगढ़ के खाद्य सुरक्षा कानून के कुछ अच्छे प्रावधानों को समाहित किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 19:09

comments powered by Disqus