खाद्य सुरक्षा पर सभी पार्टियों से विचार विमर्श के बाद लेंगे फैसला: जदयू

खाद्य सुरक्षा पर सभी पार्टियों से विचार विमर्श के बाद लेंगे फैसला: जदयू

 खाद्य सुरक्षा पर सभी पार्टियों से विचार विमर्श के बाद लेंगे फैसला: जदयू ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: खाद्य सुरक्षा बिल और बीमा तथा पेंशन बिल पर जनता दल यूनाइटेड ने अभी अपना पत्ते नहीं खोले हैं और वह सभी पार्टियों से विचार विमर्श करने के बाद ही कोई फैसला लेगी। संसद के मानसून सत्र में खाद्य सुरक्षा पर अध्यादेश की जगह बिल पारित कराने के मुद्दे पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मंगलवार को कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों से इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है उसके बाद तय किया जाएगा।

उन्होंने कहा, कांग्रेस के लोग भी चर्चा करने आए थे। हमारी उनसे भी चर्चा हुई है। सभी दलों से चर्चा के बाद ही हम कोई फैसला लेंगे। लेकिन सरकार को अध्यादेश की जगह विधेयक ही लाना चाहिए था। यह पूछे जाने पर कि बीमा और पेंशन बिल पर पार्टी की क्या राय होगी क्योंकि भारती जनता पार्टी अब इस विधेयक के पक्ष में है। यादव ने कहा कि हम इन दोनों बिलों पर राजनीतिक पार्टियों से चर्चा करेंगे।

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने इस बिल पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की सरकार से मांग की है। पहले उन्होंने इसका विरोध किया था और अब उसने इसका समर्थन करने की भी बात कही है। भाजपा ने संसद के पिछले सत्र में इस विधेयक को पारित नहीं होने दिया था और जब सरकार अध्यादेश लाई तो उसने इसका विरोध भी किया था।

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 00:30

comments powered by Disqus