Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 00:27
नई दिल्ली : खाद्य सुरक्षा विधेयक को अगले चुनाव में हालात बदल देने वाला कदम मानते हुए कांग्रेस द्वारा मतदाताओं के बीच इस प्रमुख उपाय का बड़े पैमाने पर प्रचार किये जाने की तैयारियां की जा रही हैं। इस अभियान के तहत पार्टी के प्रवक्ता अगले हफ्ते देश भर कार्यशालाएं एवं संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर संप्रग के इस प्रमुख उपाय को उजागर करेंगे।
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस योजना को शुरू करने की रणनीति पर 13 जुलाई को विचार विमर्श करने के कुछ दिनों बाद इस अभियान को अंजाम दिया जायेगा। इस विधेयक में देश की दो तिहाई आबादी अर्थात करीब 82 करोड़ लोगों को 1.5 रूपये प्रति किलो के अत्यंत रियायती दरों पर पांच किलो अनाज देने का प्रावधान है।
कांग्रेस नेताओं ने इसे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रचार अभियान बताया है। इसे अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पांच प्रवक्ता रेणुका चौधरी, भक्त चरण दास, संदीप दीक्षित, मीम अफजल और बिहार के मुख्य प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा, महाराष्ट्र में उनके प्रवक्ता मुकेश नायक एवं भारतीय युवक कांग्रेस अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला आगे बढ़ाएंगे।
काग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि प्रवक्ता सभी राज्य राजधानियों में जायेंगे तथा प्रदेश कांग्रेस समिति के लिए संवाददाता सम्मेलन एवं कार्यशालाएं आयोजित करेंगे। इसमें विधेयक की महत्वपूर्ण विशेषताओं को उजागर किया जायेगा और पार्टी कार्यकताओं को बताया जायेगा कि इससे जनता के बीच कैसे ले जाया जाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 00:27