खाद्य सुरक्षा बिल पर निर्णय सोमवार को! - Zee News हिंदी

खाद्य सुरक्षा बिल पर निर्णय सोमवार को!

नई दिल्ली : कैबिनेट सोमवार को विवादास्पद खाद्य सुरक्षा विधेयक पर अंतिम निर्णय कर सकता है । सरकार की अगले कुछ दिनों में इस विधेयक को संसद में पेश करने की योजना है। खाद्य मंत्री केवी थामस ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा के लिए इसे सप्ताह के शुरू में ही पेश किया जाना था लेकिन कुछ और समय की मांग के कारण इसे टाल दिया गया।

 

थामस ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से जब सोमवार को साढे नौ बजे कैबिनेट की बैठक होगी तब इस पर चर्चा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि एक बार कैबिनेट खाद्य सुरक्षा विधेयक को मंजूरी प्रदान कर देगा तब खाद्य मंत्रालय मसौदा विधेयक को अंतिम रूप देगा और संसद के शीतकालीन सत्र में ही पेश करने की कोशिश की जाएगी।

 

इस विधेयक की वित्तीय व्यवहार्यता को लेकर कृषि मंत्रालय की आपत्तियों के बारे में पूछे जाने पर थामस ने कहा कि कैबिनेट इस विधेयक को देख रहा है जिसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय प्रतिबद्धता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसलिए कैबिनेट इसे देख रहा है क्योंकि इसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय प्रतिबद्धता की जरूरत है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 16, 2011, 18:04

comments powered by Disqus