Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 21:44
नई दिल्ली : माकपा ने आज आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के विधेयक से देश में ‘खाद्य असुरक्षा’ आएगी और कहा कि विधेयक संसद में जब चर्चा और पारित होने के लिए आएगा तो पार्टी इसमें संशोधन प्रस्ताव लाएगी।
माकपा पोलित ब्यूरो ने यहां कहा, ‘गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को फिलहाल मिल रहे 35 किलो अनाज पांच सदस्यीय परिवार के लिए सिर्फ 25 किलो तक रह जाएंगे और अगर परिवार के सदस्यों की संख्या कम है तो यह और भी कम हो जाएगा। यह केरल जैसे राज्यों के लिए दंड है जहां परिवार के सदस्यों की संख्या तीन या चार है और इस तरह यह केवल 15 किलो से 20 किलो तक रह जाएगा।’ पार्टी ने कहा कि इसने मांग की कि न्यूनतम 35 किलो हरेक घर के लिए होना चाहिए और अगर परिवार के सदस्यों की संख्या ज्यादा है तो मात्रा बढ़ाई जानी चाहिए।
पार्टी नेता सीताराम येचुरी ने पोलित ब्यूरो की बैठक के बाद कहा, ‘यह खाद्य असुरक्षा है न कि खाद्य सुरक्षा अध्यादेश जब आएगा तो हम देखेंगे कि क्या यह वही मसौदा है या फिर अलग है। फिर हम खाद्य सुरक्षा में संशोधन के लिए ठोस सुझाव लाएंगे ताकि इसे सर्वस्वीकार्य एवं सस्ता बनाया जा सके।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 21:44