Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 11:21

नई दिल्ली : विपक्षी दलों की कतिपय चिंताओं को दूर करने के लिए सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक में ताजा संशोधन करने के लिए तैयार है। विपक्षी दलों ने विधेयक में 265 बदलावों का प्रस्ताव किया है। यह जानकारी बुधवार को सूत्रों ने दी।
सरकार को उम्मीद है कि विधेयक पर गुरुवार को लोकसभा में चर्चा होगी और इसे पारित कर दिया जाएगा। मंगलवार को विधेयक पर चर्चा नहीं हो पाई। सूत्रों के मुताबिक विपक्ष की ओर से अधिकांश संशोधन इसके दायरे से संबंधित है। संशोधन प्रस्ताव में दालें, तेल और चीनी के अलावा प्रति व्यक्ति पांच की जगह सात किलो अनाज देने और नकद हस्तांतरण का प्रावधान खत्म करना आदि है। प्रमुख विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वामपंथी दलों समेत सभी विपक्षी दलों ने करीब 265 संशोधन प्रस्ताव दिया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कहा है कि यदि उनके सुझाव शामिल कर लिए जाते हैं तो वे विधेयक को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 11:21