Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 23:02
लखनऊ : केन्द्र में सत्तारुढ़ संप्रग के अहम सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि वह खाद्य सुरक्षा विधेयक के मौजूदा स्वरूप के खिलाफ हैं और इस मुद्दे पर कांग्रेस ने उन्हें मनाने की कोई कोशिश नहीं की है।
पिछले काफी समय से बीमार श्रम मंत्री वकार अहमद शाह का हाल पूछने एक स्थानीय अस्पताल पहुंचे यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा, ‘हम खाद्य सुरक्षा विधेयक के मौजूदा स्वरूप का विरोध करते हैं।’ खाद्य सुरक्षा विधेयक के प्रति समर्थन हासिल करने के लिये कांग्रेस द्वारा उन्हें मनाने की कोशिश किये जाने सम्बन्धी सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा, ‘यह तो आप ही हमें बता रहे हैं। मुझे नहीं पता। कांग्रेस ने तो हमें मनाने की कोई कोशिश नहीं की।’
उन्होंने कहा, ‘देश में लोकतंत्र है। हो सकता है कि केन्द्र सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाए लेकिन अभी ऐसे कोई संकेत नहीं हैं।’ गौरतलब है कि सपा केन्द्र की महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना सम्बन्धी विधेयक का विरोध कर रही है। उसका कहना है कि इस योजना से किसानों को नुकसान होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 23:02