Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 03:44

ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: अप्रैल का महीना आज से शुरू हो गया है। इसके साथ ही महंगाई के सफर की शुरूआत भी हो गई है। यानी आपके बटुए पर आज से बोझ बढ़ गया है। आज से आम आदमी पर महंगाई की मार चौतरफा पड़ने वाली है।
बजट में हुए ऐलान के बाद अब आज से बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स लागू हो गया है। आज से आपको टैक्स के दायरे में आने वाली हर सेवा पर अब 10 फीसदी के बजाय 12 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा। घूमने-फिरन, खानेपीने से लेकर फोन और बिजली-पानी का बिल सब महंगा हो गया है।
16 मार्च को सरकार ने अपने बजट में जिन टैक्सों का ऐलान किया था वो आज से लागू हो गए हैं। बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सर्विस टैक्स और एक्साइज ड्यूटी में दो फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। एक्साइज ड्यूटी तो बजट घोषणा के तुरंत बाद ही लागू हो गई थी, लेकिन दो फीसदी बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स आज से लागू हो गया है।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने न सिर्फ सर्विस टैक्स में इजाफा कर इसे 10 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया बल्कि इसके दायरे को भी बढ़ा दिया है। पहले सर्विस टैक्स के दायरे में 119 सेवाएं थी लेकिन अब इस साल इसे बढ़ाकर 219 सेवाएं कर दी गई हैं।
आज से जिन चीजों और सेवाओं को खरीदने में आपकी जेब ज्यादा कटेगी उनमें सोना, हीरा, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, टीवी, एसी, फ्रिज, घड़ी, विदेशी कार, होटल में रुकना, बाहर खाना-पीना, ब्यूटी पार्लर, हवाई यात्रा, फोन बिल, बिजली का बिल, पानी का बिल, कोचिंग, बैंक ड्राफ्ट और कूरियर जैसी सेवाएं शामिल हैं।
आज से ट्रेन में एसी का सफर भी महंगा हो गया है। रेल बजट में वातानुकूलित प्रथम और द्वितीय श्रेणी की बढ़ाई गई किराया दरें रविवार से लागू हो जाएंगी। आज से हवाई सफर भी महंगा हो गया है।
हालांकि, तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम बढ़ाने का फैसला फिलहाल तो टाल दिया है, लेकिन पूरी आशंका है कि इसी महीने इसमें वृद्धि हो जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 11:25