खालिदा जिया पहुंचीं दिल्ली, सुषमा से की भेंट

खालिदा जिया पहुंचीं दिल्ली, सुषमा से की भेंट

खालिदा जिया पहुंचीं दिल्ली, सुषमा से की भेंटनई दिल्ली : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया एक सप्ताह के दौरे के लिए आज यहां पहुंचीं और उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज से मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। खालिदा सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात करेंगी। वह तीन नवंबर तक भारत में रहेंगी।

विदेश मंत्री के निमंत्रण पर भारत की यात्रा करने वाली खालिदा का राष्ट्रपति से मिलने का भी कार्यक्रम है। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख हैं। खालिदा ऐसे समय यात्रा कर रही हैं जबकि भारत और बांग्लादेश महत्वपूर्ण तीस्ता जल साझा समझौता करने में नाकाम रहे हैं जबकि दोनों पक्ष बड़े रूप में इस पर एकमत हैं। खालिदा अपनी यात्रा पर विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश सचिव से भी मिलेंगी। उनके अजमेर शरीफ जाने की भी संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 22:40

comments powered by Disqus