'खुद को आगे बढ़ाने के लिए यात्रा नहीं' - Zee News हिंदी

'खुद को आगे बढ़ाने के लिए यात्रा नहीं'



नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ 38 दिन की जन चेतना यात्रा के दूसरे चरण में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने इन आलोचनाओं को सिरे से खारिज कर दिया कि इस यात्रा के जरिए वह एक बार फिर खुद को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

आडवाणी ने कहा, स्पष्ट रूप से, मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्यों आपने आप को फिर से आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा। मैं अपने अधिकार के तहत इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि इस यात्रा का एल के आडवाणी से कोई लेना देना नहीं है। इसका भाजपा या अगले चुनाव से भी कोई लेना देना नहीं है। इसका संबंध मुख्य रूप से भारत से है।

 

दीपावली के अवसर पर आडवाणी ने यात्रा में दो दिन का विराम रखा। उन्होंने अपने ताजा ब्लॉग में लिखा कि इस यात्रा का मकसद संप्रग सरकार की असफलता के कारण भारत के गौरव से जनता के उठ चुके विश्वास को पुन: बहाल करना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 27, 2011, 18:42

comments powered by Disqus