Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 06:34
नई दिल्ली : चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ की भारत यात्रा के विरोध में सोमवार को जंतर-मंतर पर खुद को आग लगाने वाले तिब्बती प्रदर्शनकारी युवक की बुधवार सुबह राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि बुरी तरह जल चुके जैमफेल येशी (27) को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले दो दिन से उसका इलाज चल रहा था। लेकिन बुधवार सुबह नौ बजे उसने दम तोड़ दिया।
उत्तरी दिल्ली में मजनूं का टीला इलाके के रहने वाले येशी ने जिंताओ की भारत यात्रा के विरोध में सोमवार को जंतर-मंतर पर करीब 100 तिब्बती प्रदर्शनकारियों के समक्ष खुद को आग लगा ली थी। भीड़ की ओर बढ़ते हुए उसने खुद पर तेल छिड़कर आग लगा ली। उसे 90 प्रतिशत जली हुई अवस्था में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चीन के राष्ट्रपति ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां पहुंच रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 14:04