Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 09:51
नई दिल्ली : भाजपा ने संसद भवन से लगभग एक किलोमीटर दूर दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में हुए बम धमाके की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा संबंधी दिल्ली पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों के सभी दावों की पोल खोल दी है. पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने इस घटना पर गृहमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि चिदंबरम को राजनीतिक विरोधियों की ओर बंदूकें तानने के बजाय आतंकवाद से निपटने में अपनी उर्जा लगानी चाहिए.गडकरी ने इस घटना के सिलसिले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द कठघरे में लाया जा सके. उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों की विफलता की भी जांच होनी चाहिए. भाजपा अध्यक्ष ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए राजधानी के लोगों से अपील की कि दहशत में नहीं आएं और शांति व सद्भावना बनाने में अधिकारियों को सहयोग दें.
First Published: Wednesday, September 7, 2011, 15:21