Last Updated: Monday, October 15, 2012, 16:03

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोपों से केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के पास उनके खिलाफ कोई मुद्दा नहीं रह गया है। सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता बने केजरीवाल ने खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद द्वारा संचालित ट्रस्ट में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। खुर्शीद ने हालांकि इससे इंकार किया है।
दिग्विजय ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कहा कि शिविर नहीं लगाए गए, यह गलत साबित हुआ। उन्होंने कहा कि विकलांगों को सहायता उपकरण नहीं दिए गए, यह गलत साबित हुआ। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर फर्जी थे, वह गलत साबित हुआ। अब उनके लिए क्या मुद्दे रह गए हैं।
उन्होंने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को लेकर मीडिया से भी सवाल पूछे, जिसमें लुईस द्वारा संचालित गैर-सरकारी संगठन पर 71 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है।
दिग्विजय ने कहा, यह हैरान करने वाली बात है कि सीएजी रिपोर्ट संसद में रखे जाने से पहले कैसे मीडिया तक पहुंच जाती है। खासकर जब रिपोर्ट कांग्रेस के खिलाफ होती है तो यह संसद से पहले मीडिया के पास पहुंच जाती है। इसकी जांच होनी चाहिए कि कौन रिपोर्ट लीक कर रहा है।
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि सभी जांच केजरीवाल को सौंप दी जानी चाहिए। यह कुछ ऐसा कहने जैसा है कि कोई भी दस्तावेज या विवरण सही नहीं है, लेकिन केजरीवाल जो कह रहे हैं, केवल वही सही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 16:03